नई दिल्ली

हिंदी सिनेमा में एक ख़ास जगह रखने वाले देओल परिवार से अब एक नया सितारा बॉलीवुड में जगमगाने को तैयार है। यह हैं सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल, जो अपनी फ़िल्मी पारी शुरू करने वाले हैं। वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने अपने पोते के बॉलीवुड डेब्यू का एलान सोशल मीडिया के ज़रिए किया। राजवीर के डेब्यू के लिए देओल परिवार ने अपनी सालों पुरानी परम्परा तोड़ दी है।

भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में कई सफल और यादगार फ़िल्में देने वाला राजश्री फ़िल्म्स बैनर राजवीर को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहा है। यह एक लव स्टोरी होगी। ख़ास बात यह है कि इस फ़िल्म में अविनाश बड़जात्या भी बॉलीवुड में निर्देशकीय पारी शुरू कर रहे हैं। अविनाश, सूरज बड़जात्या के छोटे बेटे हैं। धर्मेंद्र ने इस ख़बर को सोशल मीडिया में राजवीर की एक तस्वीर के साथ शेयर करते हुए लिखा- डेब्यूटेंट डायरेक्टर अविनाश बड़जात्या के साथ अपने पोते राजवीर देओल को सिनेमा की दुनिया से परिचय करवा रहा हूं। आप सभी से विनम्र प्रार्थना है कि इन दोनों बच्चों को अपना प्यार और स्नेह प्रदान करें। शुभकामनाएं और दुआएं।