उत्तराखण्ड, देहरादून :
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। दून में बिजली के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के सीएम आवास कूच के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। दून में बिजली के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के सीएम आवास कूच के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिजली का उत्पादन करने के बावजूद उत्तराखंड में आमजन को महंगी बिजली मुहैया करवाई जा रही है।
उन्होंने ट्वीट किया कि कल देहरादून में मिलते हैं। इधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के देहरादून आने को लेकर कार्यकत्र्ताओं में खासा जोश है। केजरीवाल सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुचेंगे। जहां कार्यकत्र्ता उनका स्वागत करेंगे। उसके बाद केजरीवाल सीधे होटल मधुबन जाएंगे, जहां वे दोपहर साढ़े 12 बजे पत्रकार वार्ता करेंगे। दो बजे कार्यकत्र्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है। शाम चार बजे वे वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।