♦♦
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्तम एयरपोर्ट बन गया है। दुबई व चीन के एयरपोर्ट को पीछे छोड़ अब अटलांटा एयरपोर्ट के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद यह उपलब्धि दिल्ली एयरपोर्ट ने हासिल की है। जबकि 2019 में इस एयरपोर्ट का स्थान 23वां था। अटलांटा एयरपोर्ट अभी भी पहले स्थान पर है और तीसरे स्थान पर दुबई।
एक प्रमुख वैश्विक यात्रा डेटा प्रदाता कंपनी ऑफिशियल एयरलाइन गाइड (ओएजी) के सर्वे के अनुसार यात्रा और विमानन क्षेत्र में सुधार के संकेत दिखने शुरू हो गए हैं। ओएजी ने सीटों की क्षमता और एक विशेष एयरपोर्ट से संचालित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आधार पर दुनिया के शीर्ष 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची जारी की है।
यूके स्थित ओएजी ने जारी सूची में कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट (36,11,181 सीट के आधार पर) दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। इसने दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को (35,54,527 सीट के आधार पर) को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। दिल्ली एयरपोर्ट ने चीन के ग्वांगझू एयरपोर्ट को भी पीछे छोड़ दिया है।
डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा है कि महामारी के दौरान, दिल्ली एयरपोर्ट ने संपर्क रहित बोर्डिंग सुविधा, टर्मिनलों के अंदर और बाहर एक स्वच्छ वातावरण समेत कई उपाए किए थे। सेफ ट्रैवल बैरोमीटर द्वारा दुनिया का दूसरा सबसे सुरक्षित हवाई अड्डा घोषित किया गया है। यात्रा प्रतिबंधों की वजह से लगातार दो वर्षों तक यात्रा और पर्यटन क्षेत्र प्रभावित रहा। लेकिन अब दुनिया भर में टीका लेने वालों की संख्या में वृद्धि के साथ यात्रा प्रतिबंधों में ढील की वजह से हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ी है।