DELHI :-
लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछले एक दिन में 3194 नए मामले भी सामने आए हैं। इस दौरान एक मरीज की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हुई। इस साल दोनों दिन दिल्ली में कोरोना संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हुई है।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 69650 सैंपल की जांच में 4.59 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 3194 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 1156 मरीजों को छुट्टी दी गई है। बीते शनिवार की तुलना में संक्रमण दर 3.68 से बढ़कर 4.59 फीसदी तक पहुंच गई है। हालांकि जांच में करीब पांच हजार सैंपल की कमी आई है।
बहरहाल राजधानी में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 14,54,121 हुई है जिनमें से 14,20,615 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 25109 लोगों की मौत हुई। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज 8397 हैं जिनमें से 4759 मरीज अपने अपने घरों में उपचाराधीन हैं। जबकि अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 307 हुई है। इनके अलावा 195 मरीजों को कोविड निगरानी केंद्र में भर्ती किया गया है। विभाग ने बताया कि संक्रमण के साथ साथ पिछले एक दिन में 83867 लोगों को वैक्सीन दी गई। अब तक दिल्ली में 1.11 करोड़ लोग दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुके हैं। इनके अलावा अगर कंटेनमेंट जोन की बात करें तो राजधानी में 1621 इलाके पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं। एक दिन पहले इनकी संख्या 1243 थी।
DELHI के अस्पतालों में 307 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से चार मरीज वेंटिलेटर पर हैं। एक दिन पहले यह संख्या पांच थी। 307 में से फिलहाल 94 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। जबकि 150 मरीजों को कोविड के सामान्य वार्ड में रखा गया है। विभाग ने बताया कि 307 में से 202 दिल्ली निवासी हैं जबकि बाकी मरीज दिल्ली से बाहर के हैं। इनमें 59 मरीजों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है जिन्हें कोविड संदिग्ध माना जा रहा है।