Home क्राइम देहरादून: फिरौती के लिए व्यापारी के बेटे की अपहरण कर हत्या, शव...

देहरादून: फिरौती के लिए व्यापारी के बेटे की अपहरण कर हत्या, शव रखकर पत्थरों से भर दिया था बोरा

देहरादून में सहसपुर के शंकरपुर गांव से अगवा किए गए किराना व्यापारी के पांच वर्षीय बेटे की अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी। अपहरणकर्ताओं ने परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन पहचाने जाने के डर से 10 घंटे के भीतर आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शव को देवबंद के पास साखन नहर से बरामद कर लिया है।

मंगलवार शाम शंकरपुर निवासी पप्पू गुप्ता के पांच वर्षीय बेटा अभय अचानक गायब हो गया था। अभय की मां की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी (आईपीसी 365 यानी अपहरण) दर्ज कर ली थी। शाम करीब साढ़े सात बजे पप्पू गुप्ता के मोबाइल पर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और कुछ देर बाद जगह बताने को कहा। फोन आते ही घरवालों के होश उड़ गए। साथ ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया। मौके पर थाना पुलिस और कुछ देर बाद एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत भी पहुंच गए।

पुलिस और एसओजी ने पड़ताल शुरू की तो पास के एक मकान में वेल्डिंग का काम कर रहे अनीस सलमानी का नाम सामने आया। पता चला कि वह घटनास्थल के पास दिखाई दिया था। कुछ लोगों ने यह जानकारी भी दी कि अनीस बच्चे से बात कर रहा था। इस पर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो अनीस बच्चे के साथ बात करता दिखाई दिया। इसके बाद हाईवे के सीसीटीवी कैमरों में एक काले रंग की एसयूवी कार पांवटा साहेब की ओर जाते दिखी। यह कार अनीस निवासी अमरगढ़, पूरवाला, सिरमौर हिमाचल प्रदेश के नाम पर थी।

पुलिस ने इस अनीस के घर पर दबिश दी तो पता चला कि अनीस व उसका एक अनीस नाम का ही साथी एक बच्चे को लेकर घर पर आए थे। घर पर उन्होंने खाना भी खाया और एक कॉल आने के बाद बच्चे को लेकर चले गए। अनीस ने बताया था कि वह इस बच्चे को यूपी स्थित उसकी रिश्तेदारी में छोड़ने जा रहे हैं। अनीस की पत्नी ने पुलिस को एक नंबर भी दिया, जो उसने अपने करीबियों को ही दे रखा था। इस नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो आरोपियों की लोकेशन का पता चलने लगी।

आरोपी हथिनीकुंड बैराज होते हुए यूपी की सीमा में प्रवेश कर गए। आखिर कार पुलिस ने दोनों को वाहन समेत यूपी के बादशाहीबाग से गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों न ेबताया कि उन्होंने बच्चे की हत्या कर दी है और शव को देवबंद के पास साखन नहर में फेंक दिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया।

शव रखकर पत्थरों से भर दिया था बोरा
अपहरणकर्ताओं ने पूछताछ में बताया कि वह बच्चे को ज्यादा देर तक संभाल नहीं पा रहे थे। वह बहुत रो रहा था। इसके बाद उन्होंने वापस आने की योजना बना ली। लेकिन, फिर सोचा कि यदि बच्चे को छोड़ा जाएगा तो बच्चा उन्हें पहचान लेगा। इस कारण उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक बोरे में रखा और उसे पत्थरों से भरकर नहर में फेंक दिया। नहर में पानी कम था। ऐसे में यह बोरा ज्यादा दूर नहीं जा सका। यदि पानी अधिक होता तो पुलिस को शव बरामद करने में भी परेशानी होती।

जनवरी में बनी थी योजना, फोन करने के लिए छीना था मोबाइल
आरोपियों के ऊपर कर्ज बताया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने बच्चे के अपहरण की योजना जनवरी में ही बना ली थी। उन्हें इतना पता था कि यदि अपना मोबाइल इस्तेमाल किया तो फंस जाएंगे। लिहाजा, उन्होंने जनवरी अंत में एक व्यक्ति का मोबाइल छीना था। इसी मोबाइल से फिरौती के लिए परिवार को फोन किया गया था। यही नंबर उसने अपने करीबियों को दिया था।

पहले ही हो गया था पिता को शक
बच्चे के पिता को पहले से ही अनीस पर शक था। फिरौती के लिए दो बार फोन किया गया था। इसके बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो बच्चे के पिता ने अनीस पर ही शक जताया था। इसी के बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ी और आरोपियों को पकड़ा जा सका। टीम में एसपी स्वतंत्र कुमार, एसपी ट्रैफिक स्वप्न किशोर सिंह, सीओ बीडी उनियाल, इंस्पेक्टर एसओजी एश्वर्य पाल, एसएचओ विकासनगर राजीव रौथाण, एसओ सहसपुर नरेंद्र गहलावत, एसओ कालसी गिरीश नेगी आदि शामिल रहे।

 

 

 

 

 

 

Source Link

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

नवीनतम

उत्तराखण्ड में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों के आयोजन पर शासन में मंथन

सभी निर्माण कार्य समय से पहले करने के दिये निर्देश देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में वर्ष 2024 में...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय मार्ग दर्शक मण्डल की बैठक में प्रतिभाग कर आज के सत्र का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया

हरिद्वार। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में धर्म एवं संस्कृति का लगातार उत्थाान हो रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में...

28 मई को नए संसद भवन परिसर का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, 75 रुपए का सिक्का भी होगा जारी

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्रालय संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपए का सिक्का जारी करने का एलान किया है।...

भाजपा विधानसभा कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न, आगामी लोकसभा चुनाव और निकाय को लेकर हुआ मंथन

अल्मोड़ा। आज अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर विधानसभा में कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने विधानसभा कार्यसमिति की बैठक ली,बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन...

वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस की अपेक्षा होगा अधिक, जानिए कितना रहेगा किराया

देहरादून। वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस की अपेक्षा थोड़ा अधिक होगा। शताब्दी के किराये से 40 रुपये अधिक देकर आनंद विहार तक...

गैरसैंण विधानसभा में 5 से 6 जून तक होगा बाल विधानसभा का द्वितीय सत्र

देहरादून। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 5 से 6 जून तक उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की विधानसभा परिसर में बाल विधानसभा 2022...

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित

हाईस्कूल में 85.17 व इंटरमीडिएट में 80.98 फीसदी रहा कुल परीक्षाफल शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जारी किया बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कहा, अगले...

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में 24 से 26 मई तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने 24 और 25 मई के...

अभिनेता अक्षय कुमार ने सीएम धामी से की मुलाकात, उत्तराखंड को नए फिल्म इंडस्ट्री हब के रूप में विकसित करने पर की चर्चा

देहरादून। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उत्तराखंड को नए फिल्म इंडस्ट्री हब...

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने महानगर भाजपा द्वारा आयोजित कार्य समिति की बैठक में प्रतिभाग किया

देहरादून।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज स्वामी रामतीर्थ आश्रम, कुठालगेट देहरादून में भारतीय जनता पार्टी, देहरादून महानगर कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि...