कर्नाटक :
कोरोना वायरस के चलते कर्नाटक सरकार ने 10 मई से पूरे राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। आज शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, कोरोना कर्फ्यू कारगर साबित नहीं हुआ है। जिसके बाद अब 10 मई सुबह 6 बजे से 24 मई सुबह 6 बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य के सभी होटल, पब, बार बंद रहेंगे। वहीं, मीट शॉप, सब्जी की दुकान सुबह 6 से 10 बजे तक खुलेंगे।