Home उत्तराखंड सीएम धामी ने दी पहाड़ के युवाओं को बड़ी सौगात, जाने...

सीएम धामी ने दी पहाड़ के युवाओं को बड़ी सौगात, जाने क्या ….

देहरादून:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। टिहरी जिले में स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखुरी) भी अब श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का परिसर बनेगा। यह महाविद्यालय, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर और पंडित ललित मोहन शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के बाद विश्वविद्यालय का तीसरा परिसर होगा। शनिवार को टिहरी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की।

इसी वर्ष 10 जून को कुलपति डा. पीपी ध्यानी की अध्यक्षता में हुई श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की पांचवीं कार्य परिषद की बैठक में टिहरी और हरिद्वार जनपद में एक-एक महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का परिसर बनाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने टिहरी जिले को यह सौगात दी है। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से फिलहाल 168 कालेज संबद्ध हैं। इसमें से 114 निजी और 54 राजकीय महाविद्यालय हैं।

इन कालेज में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही शासनादेश जारी होगा, वह चंद्रबदनी महाविद्यालय का भ्रमण कर उसके उच्चीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करेंगे।

कुलपति ने कहा कि महाविद्यालय में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की भी शुरुआत कराई जाएगी। कुलपति ने बताया कि चंद्रबदनी स्थित महाविद्यालय को पहाड़ का आदर्श व उत्कृष्ट परिसर बनाए जाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। वर्तमान में इस महाविद्यालय में 200 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

ब्राह्मण समिति ने युवाओं को दिया शस्त्र प्रशिक्षण

नई पीढ़ी को सनातन धर्म के शास्त्र और शस्त्रों का प्रशिक्षण देने के लिए अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति ने विशेष अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में रविवार को समिति की ओर से टपकेश्वर मंदिर में युवाओं के लिए शस्त्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन श्री 108 महंत कृष्णा गिरी महाराज, दिगंबर भरत गिरी, आचार्य शिवप्रसाद ममगाईं, श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के स्वामी रुद्रानंद महाराज, समिति के संरक्षक राम नरेश शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के निर्देशन में अखाड़े के 40 छात्रों ने शस्त्र विद्या का प्रशिक्षण लिया। उन्हें फरसे, तलवार, लाठी, भाला, गदा आदि शस्त्र चलाना सिखाया गया। इस दौरान समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि आधुनिकता की आड़ में युवा वर्ग देश की सभ्यता व संस्कृति को भूलता जा रहा है।

स्वामी रुद्रानंद महाराज ने कहा कि आत्मज्ञान और संस्कृति की रक्षा के लिए शास्त्र व शस्त्र का ज्ञान होना अनिवार्य है। इस अवसर पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, जोगेंद्र पुंडीर, ओपी वशिष्ठ, वैभव वालिया, विजय जोशी, अनुराग गौड़, रुचि शर्मा, सुशीला शर्मा, रचना शर्मा, वासु वशिष्ठ, आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

नवीनतम

मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं मंडल के 16 पौराणिक मंदिरों को किया जाएगा विकसित- सीएम धामी

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं मंडल के 16 पौराणिक मंदिरों को विकसित किया जाएगा, जिससे...

वन विभाग ने नदियों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया विशेष अभियान, 102 एकड़ भूमि को कराया खाली

देहरादून। वन विभाग ने नदियों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के पहले दिन 102 एकड़ भूमि को खाली कराया।...

उत्तराखंड में अचानक मौसम ने बदली करवट, मसूरी में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार शाम को मौसम ने करवट बदली। चमोली जिले और यमुनोत्री धाम में मूसलाधार बारिश हुई। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि...

सीएम धामी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र...

CM धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड, नई दिल्ली ; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 101 वां संस्करण सुना।

उत्तराखंड, New Delhi मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 101 वां संस्करण...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक में प्रतिभाग किया।

Dehradun / नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक में प्रतिभाग...

उत्तराखण्ड में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों के आयोजन पर शासन में मंथन

सभी निर्माण कार्य समय से पहले करने के दिये निर्देश देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में वर्ष 2024 में...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय मार्ग दर्शक मण्डल की बैठक में प्रतिभाग कर आज के सत्र का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया

हरिद्वार। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में धर्म एवं संस्कृति का लगातार उत्थाान हो रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में...

28 मई को नए संसद भवन परिसर का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, 75 रुपए का सिक्का भी होगा जारी

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्रालय संसद भवन की नई इमारत के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपए का सिक्का जारी करने का एलान किया है।...