देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जोशीमठ के रेणी क्षेत्र में आई आपदा में राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ के तहत 20 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो. साथ ही राहत एवं बचाव कार्यों में लगे कर्मियों को भी सभी आवश्यक सामग्री समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.