मध्य प्रदेश, भोपाल :
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि म.प्र. जन अभियान परिषद समाज को दिशा देने एवं रचनात्मक कार्यों का सशक्त मंच है। परिषद स्वयंसेवी संगठन की मूल भावना को हमेशा याद रखे। वर्तमान परिस्थतियों के अनुरूप कार्य-योजना बनाए तथा समाज सेवा एवं जन-कल्याण के कार्य निरंतर जारी रखे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल में जन अभियान परिषद द्वारा जन सेवा का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। ‘मैं कोरोना वॉलेंटियर’ अभियान से बड़ी संख्या में लोग जुड़े और उन्होंने अनुकरणीय कार्य किया। यह अभियान निरंतर जारी रहे।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज मंत्रालय में म.प्र. जन अभियान परिषद की शासी निकाय की बैठक ली। बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, वाणिज्यिक कर, वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस आदि उपस्थित थे।
अम्ब्रेला ऑर्गेनाइजेशन के रूप में कार्य
बैठक में निर्णय लिया गया कि जन अभियान परिषद ऐसे सभी स्वयंसेवी संगठनों, जो कि शासकीय क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, की अम्ब्रेला ऑर्गेनाइजेशन के रूप में कार्य करे। ऐसे सभी एन.जी.ओ. परिषद में पंजीयन कराएँ।
अंकुर अभियान को गति दें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पर्यावरण संवर्धन के लिए परिषद द्वारा चलाया जा रहा अंकुर अभियान अत्यंत उपयोगी है। इस अभियान को गति दी जाए। अभियान के अंतर्गत कितने पौधे लगाए जा रहे हैं, इसकी साप्ताहिक मॉनीटरिंग की जाए। लोग पौधे लगाते हुए फोटो अपलोड करें। पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना का लाभ
बैठक में निर्णय लिया गया कि जन अभियान परिषद के अमले को कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना तथा अनुग्रह सहायता योजना का लाभ दिया जाएगा।
जन अभियान परिषद के प्रतिवेदन एवं पत्रिका का विमोचन किया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन अभियान परिषद के प्रतिवेदन वर्ष 2005 से 2020 तथा पत्रिका का विमोचन भी किया।