Wednesday, October 4, 2023
Home उत्तराखंड चमोली त्रासदी: दो साल पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट पहुंचे थे गांव वाले, HC...

चमोली त्रासदी: दो साल पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट पहुंचे थे गांव वाले, HC के आदेश के बाद भी सरकार ने कुछ नहीं किया

उत्तराखंड में चमोली जिले के रेणी गांव वाले करीब दो साल पहले ऋषि गंगा प्रोजेक्ट के खिलाफ उत्तराखंड हाईकोर्ट पहुंचे थे। हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर दो आदेश भी जारी किए थे, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। रविवार को आई त्रासदी ने दो साल पहले के उनके डर को सच कर दिया। गांव वालों के घरों से महज कुछ मीटर की दूरी पर पूरी पनबिजली परियोजना एक ग्लेशियर के फटने की वजह से अचानक आई बाढ़ में बह गई। इस आपदा में अभी तक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि लगभग 190 लोगों की मौत की आशंका है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गांव को जोड़ने वाला एक मात्र पुल भी बह गया है।

2019 की गर्मियों में गांव वालों ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की थी। इस पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वो पता करे कि आखिर चमोली जिले के रेणी गांव में ऋषि गंगा पनबिजली परियोजना से जुड़े कंस्ट्रक्शन के काम को लेकर हो क्या रहा है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चमोली जिला अधिकारी और सदस्य सचिव, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक संयुक्त टीम गठित करने का निर्देश भी दिया था। कोर्ट ने कहा था कि ये कमेटी ऋषि गंगा पनबिजली परियोजना स्थल का निरीक्षण करेगी। गांव वालों ने अपनी जनहित याचिका में कहा था कि ब्लांस्टिंग और स्टोन क्रशिंग के काम से पर्यावरण और स्थानीय लोगों के जीवन पर असर पड़ रहा है। हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक ब्लास्टिंग के काम पर रोक भी लगा दी थी।

इसी इलाके से शुरू हुआ था चिपको आंदोलन
रेणी गांव में चल रही ऋषि गंगा पनबिजली परियोजना नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व के अंतर्गत आती है। यह नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है। चिपको आंदोलन की गौरा देवी रेणी गांव से ही थीं। इसी क्षेत्र से उन्होंने मार्च 1973 में चिपको आंदोलन की शुरुआत भी की थी। रेणी गांव के अनुसूचित जनजाति ग्रामीणों की ओर से जनहित याचिका को कुंदन सिंह ने हाईकोर्ट में दायर की थी। उन्होंने पीआईएल में आरोप लगाया था कि स्टोन क्रशिंग और ब्लास्टिंग के काम के कारण इलाके के जंगली जानवर भागकर गांव में आ जाते हैं।

नदियों पर चल रहींं कई परियोजनाएं
ऋषि गंगा पनबिजली परियोजना चमोली जिले में ऋषि गंगा नदी पर स्थित है, जो कि अलकनंदा की एक सहायक नदी है। यह प्रोजेक्ट जोशीमठ से करीब 27 किलो मीटर दूर रेणी गांव के पास स्थित है। यहां और इसके आसपास सिर्फ एक ही परियोजना नहीं चल रही है। इसके अलावा, अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों पर  ऋषिगंगा, जोशीमठ के ही पास विष्णुप्रयाग, पीपल कोटी, श्रीनगर और तपोवन विष्णुप्रयाग पनबिजली परियोजनाएं शामिल हैं।

‘आज की घटना मजह एक उदाहरण’
पीपुल्स साइंस इस्टीट्यूट के भरत झुनझुनवाला और रवि चोपड़ा जैसे पर्यावरणविदों ने उत्तराखंड में एक के बाद एक बन रहे डैम पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह गंगा और स्थानीय पारिस्थितिकी को खत्म कर रहा है। चोपड़ा कहते हैं, ‘विकास के नाम पर कोई भी पनबिजली परियोजना लेकर यहां आ सकता है और पहाड़ों को विस्फोट कर तोड़ना शुरू कर सकता है। किसी को यहां कि पारिस्थितिकी और लोगों पर पड़ने वाले असर की चिंता नहीं है।’ वे कहते हैं कि आज की घटना हमारे लिए बस एक उदाहरण है कि हमने अपनी हिल इकोलॉजी के साथ क्या किया है।

2005 में ही शुरू हो गया था काम
गांव वालों के वकील अभिनव नेगी बताते हैं कि ऋषि गंगा प्रोजेक्ट के तहत 2005 से ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले काम शुरू हो गए थे। स्टोन क्रशिंग और ब्लास्टिंग के कारण नंदा देवी बयोस्फीयर रिजर्व के जंगली जानवर भागकर गांव में प्रवेश करने लगे। नेगी बताते हैं कि 2019 में हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान इस परियोजना के कारण रेणी गांव के पास इकट्ठा हुए मलबे को हटाने का मामला भी उठा था।

‘सरकार की उदासीनता को प्रकृति का जवाब’
नेगी कहते हैं कि गांव वालों ने बहुत पहले ही अपनी चिंताओं को जाहिर कर दिया था। कोर्ट ने दो आदेश भी जारी किए लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे रेनी गांव से मेरे याचिकाकर्ता का फोन आया कि हमें इस बात की चिंता थी कि कुछ हो सकता है, आखिरकार सच हो गया और प्रकृति ने सरकार की उदासीनता का जवाब दे दिया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

नवीनतम

CM धामी की अध्यक्षता में जेल विकास बोर्ड की पहली बैठक में कारागारों में श्रम में नियोजित बन्दियों के न्यूनतम मजदूरी दरों को बढ़ाने...

 उत्तराखंड   देहरादून   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में जेल विकास बोर्ड की पहली बैठक में कारागारों में श्रम में नियोजित बन्दियों के...

दिनांक 28 नवंबर से 01 दिसंबर 2023 तक देहरादून में होगा 6 वाँ विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन – मुख्यमंत्री धामी

पद्म विभूषित अमिताभ बच्चन सम्मेलन के होंगे ब्रांड एंबेसडर-मुख्यमंत्री धामी आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश एवं दुनिया भर के विशेषज्ञों के बीच...

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

महापुरुषों के बताये मार्ग का हमें जीवन में अनुसरण करना चाहिए – बंशीधर तिवारी देहरादून। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व...

मुख्यमंत्री ने रामपुर तिराहा में उत्तराखण्ड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रामपुर तिराहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शहीद स्थल रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम...

CM चौहान ने विकास भवन सह ई-गवर्नेंस सेंटर के नव-निर्मित भवन का किया लोकार्पण, कहा गाँवों का विकास ही सही अर्थों में देश का...

मध्य-प्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गाँवों का विकास ही सही अर्थों में देश का विकास है। ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित और...

राज्यपाल ने सीमान्त मलारी में जवानों का बढ़ाया हौसला, कहा- ‘सरहद पर तैनात जवानों के जोश और जुनून पर हम सबको गर्व’

राज्यपाल ने बद्रीनाथ पूजा में देश और प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना मलारी/बद्रीनाथ। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को...

सीएम धामी ने पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूडी को दी जन्मदिन की बधाई

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और...

सीएम ने uksssc से चयनित 226 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

सीएम ने सिटीजन एप ‘ वन स्टॉप सॉल्यूशन’लांच किया देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में नगर निकायों...

स्वच्छता अभियान आज जन-जन का अभियान बन चुका -सीएम धामी

हल्द्वानी। मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना । यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम...

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून। भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स और पटेल नगर...