प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अचानक से शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित सीबीएसई छात्रों के साथ बैठत सत्र में शामिल हुए। उन्होंने बैठक के दौरान छात्रों के अभिभावकों के साथ भी बातचीत की।
गुरुवार को शिक्षा मंत्रालय रमेश पोखरियाल निशंक, सीबीएसई के विद्यार्थियों और अभिभावकों के साथ बैठत कर रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक इस वर्चुअल बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कक्षा 12वीं के छात्रों और अभिभावकों के साथ परीक्षा के स्थगन और उसके असर पर चर्चा की। बता दें कि यह बैठक 3 जून को दोपहर में आयोजित की गई थी।
अभिभावकों और छात्रों के सवालों के दिए जवाब
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा करने के बाद कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया था। इसके बाद से ही देश के कोने-कोने से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थीं। कई छात्र और अभिभावक अपने परिणाम और विश्वविद्यालय में दाखिले को लेकर चिंतित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मीटिंग में आकर अभिभावकों और छात्रों से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए।