Breaking News
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उज्जैन में सफाई मित्र सम्मेलन को संबोधित किया, इंदौर-उज्जैन 6 लेन सड़क परियोजना का शिलान्यास
बीकेटीसी के सीईओ ने यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
नवनियुक्त 1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को मिले नियुक्ति पत्र
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सड़क पर झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
ज्योतिर्मठ पर मंडराने लगा भूस्खलन का खतरा, विष्णुप्रयाग की तरफ से हो रहा तेजी से भूस्खलन
एक देश, एक चुनाव व्यवहारिक और समझदारी नहीं – कांग्रेस
सूचना विभाग शासन ,जनता और मीडिया के बीच सेतु का कार्य करता है- संयुक्त निदेशक
264 करोड़ रुपए से तैयार होगी चंपावत महिला स्पोर्ट्स कॉलेज – रेखा आर्या
गंगोत्री धाम में किया गया होटल एसोसिएशन का गठन

बीकेटीसी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के जीवन रक्षा के लिए की पूजा

बीकेटीसी के कई मंदिरों में की पूजा अर्चना

देहरादून। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) ने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और हिंदुओं के जीवन की सुरक्षा हेतु प्रार्थना की है। इसी के तहत श्री बदरीनाथ धाम एवं श्री केदारनाथ धाम सहित सभी अधीनस्थ मंदिरों में पूजा-अर्चना की गयी।बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़े जाने तथा हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यकों पर जेहादी तत्वों द्वारा हो रहे जुल्मों पर चिंता व्यक्त की थी।

इसी संदर्भ में मंगलवार को श्री बदरीनाथ – केदारनाथ सहित सभी अधीनस्थ मंदिरों में बांग्लादेश में हिंदुओं के जीवन की रक्षा हेतु प्रार्थना आयोजित की गयी। बांग्लादेश के हिंदुओं के जीवन रक्षा की कामना और उन्हें इस विपत्ति से निबटने की सामर्थ्य मिले, इसके लिए को आज मंदिर समिति के अधीनस्थ सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना आयोजित हुई। श्री बदरीनाथ धाम में रावल अमरनाथ नंबूदरी धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे जुल्मों से रक्षा हेतु भगवान बदरीविशाल की विशेष पूजा-अर्चना संपन्न की। इस अवसर पर मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट विवेक थपलियाल, अमित बंदोलिया,अनसुया नौटियाल आदि मौजूद रहे।

योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार पूजा-अर्चना में शामिल हुए। इस अवसर पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्मों से मुक्ति हेतु प्रार्थना की गयी इस अवसर पर पुजारी परमेश्वर डिमरी,प्रबंधक नवीन भंडारी आदि मौजूद रहे। श्री केदारनाथ धाम में पुजारी शिवशंकर लिंग तथा धर्माधिकारी औंकार शुक्ला एवं वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल ने भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक एवं महामृत्युंजय पाठ का जाप किया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान प्रदीप सेमवाल कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

श्री त्रियुगीनारायण मंदिर में भी भगवान त्रिजुगीनारायण नारायण की पूजा अर्चना कर बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा हेतु प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर प्रबंधक अजय शर्मा एवं पुजारीगण मौजूद रहे। मां काली मंदिर कालीमठ में मां काली की पूजा-अर्चना कर बांग्लादेशी हिंदुओं के जीवन पर आये संकट मिटाने की प्रार्थना की गयी इस अवसर पर प्रबंधक प्रकाश पुरोहित तथा वेदपाठी रमेश भट्ट आदि मौजूद रहे।तृतीय केदार तुंगनाथ में भगवान तुंगनाथ जी का जलाभिषेक किया गया तथा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से निजात दिलाने हेतु प्रार्थना की गयी।

इस अवसर पर प्रबंधक बलबीर नेगी मठापति रामप्रसाद मैठाणी आदि मौजूद रहे। द्वितीय केदार मद्महेश्वर सहित , श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी,श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, सीता माता मंदिर चांई जोशीमठ, श्री गोपाल मंदिर नंदप्रयाग, मां चंद्रबदनी मंदिर देहरादून में भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्मों से निजात दिलाने हेतु पूजा-अर्चना की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top