उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से बहरीन के विदेश मंत्री ने की मुलाकात बहरीन के विदेश मंत्री डॉक्टर अब्दुललातीफ बिन राशिद अल जयानी (Abdullatif bin Rashid Al Zayani) ने बुधवार को उपराष्ट्रपति निवास में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) से मुलाकात की।
नई दिल्ली, एएनआइ। भारत और बहरीन के संयुक्त आयोग की तीसरी उच्च स्तरीय बैठक बुधवार को नई दिल्ली में होगी। उससे पहले बहरीन के विदेश मंत्री डॉक्टर अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जयानी (Abdullatif bin Rashid Al Zayani) ने उपराष्ट्रपति निवास में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) से मुलाकात की। बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जयानी की भारत यात्रा से पहले दोनों देशों ने तेल एवं गैस, व्यापार एवं निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की थी।
विदेश मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई कि आगामी भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग वार्ता की तैयारी के तहत दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारियों ने डिजिटल बैठक में यह समीक्षा की। इसमें यह बताया गया था कि यह तीसरी भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग वार्ता 7 अप्रैल को दिल्ली में होगी और उसकी सह अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके बहरीनी समकक्ष अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जयानी करेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बारे में विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने विविध क्षेत्रों में अपने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को प्रमुखता से सामने रखा।