हरियाणा / रोहतक
Haryana के Rohtak शहर के शास्त्री नगर में पत्नी की हत्या के आरोप में बहुअकबरपुर निवासी मंजीत को police ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पूछताछ में मंजीत ने खुलासा किया है कि उसकी पत्नी पूनम (33) के साथ बनती नहीं थी। वह एक माह बाद घर आया। दोनों बैठकर बातचीत कर रहे थे। बातचीत करते समय बहस होने लगी। उसे गुस्सा आ गया और पूनम की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी, ताकि वारदात की गहराई में जा सके।
बता दें कि सोनीपत जिले के गांव गोपालपुर निवासी नरेंद्र ने शनिवार को शिकायत दी थी कि उसकी बहन पूनम की शादी बहुअकबरपुर निवासी मंजीत के साथ हुई थी। उसका 15 साल का बेटा भी है। जबकि बेटी की उम्र 13 साल है। पूनम को उसका पति अक्सर पीटा करता था। साथ ही उसकी सास व दो ननद भी तंग करती थी।
भाई नरेंद्र ने दिए बयानों में बताया कि 2005 में उसकी बहन की शादी हुई थी। शादी के बाद वह शास्त्री नगर में अपने बच्चों के साथ रह रही थी। एक जनवरी को उसके भांजे सन्नी का फोन आया। बोला, मेरे पापा ने मेरी मम्मी को मार दिया है। अब पुलिस सन्नी के बयान भी दर्ज करेगी, जो केस के अंदर काफी अहम रहेंगे।