अजय देवगन ने निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मे डे’ की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। शूटिंग शुरू होते ही सेट से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन और अजय देवगन को साथ साथ देखा जा सकता है। बता दें, यह एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म होगी। फैंस इन दो सितारों को साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
साल 2020 दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हैदराबाद में इस फिल्म का अहम हिस्सा शूट किया गया था। वहीं, हाल ही में अमिताभ बच्चन ने मुंबई में फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग की है।
खास बात है कि इस फिल्म में अजय देवगन ना सिर्फ अभिनय करते हुए दिखेंगे, बल्कि उन्होंने प्रोडक्शन और निर्देशन का भी जिम्मा उठाया है। बता दें, इन दोनों अभिनेताओं ने ‘मेजर साब’, ‘खाकी’, ‘सत्याग्रह’, ‘हिंदुस्तान की कसम’ और ‘हम किसी से कम नहीं’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। वहीं, अब लगभग 7 सालों के बाद ये साथ आ रहे हैं।

अजय देवगन का निर्देशन
वहीं, अजय देवगन ने इससे पहले ‘यू मी और हम’ और ‘शिवाय’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। और इन दोनों ही फिल्मों में वह लीड एक्टर थे।

ऐसे होंगे किरदार
इस फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह एयरफोर्स पायलट की भूमिका में दिखेंगे, जबकि अमिताभ बच्चन के किरदार को फिलहाल रिवील नहीं किया गया है।

उत्साहित हैं रकुल प्रीत
फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित रकुल प्रीत कहती हैं- “जब मैंने एक्टर बनने का फैसला किया था तो अन्य कलाकारों की तरह मेरा भी सपना था कि किसी दिन अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिले। मुझे खुशी है कि यह फिल्म मुझे मेरे सपने को साकार करने में मदद करेगी। मैं अजय सर के साथ फिर से काम करने के लिए रोमांचित हूं, जो वह न केवल मेरी सह-कलाकार होंगे, बल्कि मेरे निर्देशक भी होंगे।”

बोमन ईरानी की एंट्री
फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, रकुल प्रीत के अलाव बोमन ईरान भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।

आई दीवार की याद
मेडे शूटिंग की लोकेशन देखकर अमिताभ को अपनी दीवार के उन दृश्यों की याद आ गयी, जो इसी लोकेशन पर शूट किये गये थे। बिग बी ने तस्वीरें पोस्ट करके दीवार से मे-डे तक के सफ़र को याद किया। उन्होंने लिखा- “दीवार 1975…मे-डे 2021… अतीत में देख रहा हूं…वही कॉरीडोर… वही लोकेशन… मैंने अपनी कई फ़िल्मों की शूटिंग यहां की…लेकिन आज इसकी याद आयी।”