मध्यप्रदेश
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने किसानों को समृद्ध बनाने संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिये कृषि विभाग और वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीटयूट-इंडिया और फूड एंड लैण्ड यूज-इंडिया के साथ एमओयू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि किसानों को आत्म-निर्भर बनाने के लिये सभी आवश्यक मदद की जायेगी। अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजीत केसरी की मौजूदगी में संचालक कृषि श्रीमती प्रीति मैथिल नायक और डब्ल्यूआरआई के प्रतिनिधियों ने एमओयू पर साइन किये।