आम आदमी पार्टी की ओर से पौड़ी लोक सभा प्रभारी शशि मोहन कोटनाला के नेतृत्व में सतपुली बस स्टेशन में महंगाई के विरोध में पुतला जलाया। इस दौरान कार्यकर्त्ताओं ने बिजली पानी गैस डीजल पेट्रोल की महंगाई को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ नारेबाजी की।
सतपुली: आम आदमी पार्टी की ओर से पौड़ी लोक सभा प्रभारी शशि मोहन कोटनाला के नेतृत्व में सतपुली बस स्टेशन में महंगाई के विरोध में पुतला जलाया। इस दौरान कार्यकर्त्ताओं ने बिजली,पानी,गैस,डीजल,पेट्रोल की महंगाई को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्त्ताओं ने सरकार को कोसते हुए कहा की जब से भाजपा सरकार केंद्र और राज्य में आई तब से महंगाई बढ़ती जा रही है।
बुधवार को शशिमोहन कोटनाला के नेतृत्व में महंगाई, बिजली बिलों में बढ़ोतरी और बेरोजगारी के खिलाफ कार्यकर्त्ताओं ने चौबट्टाखाल विधानसभा के विद्युत वितरण खंड सतपुली में प्रदर्शन कर बिजली के बिलों को जलाया। साथ ही क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। शशि मोहन कोटनाला का कहना है ग्रामीणों के पास रोजगार न होने के कारण सभी परेशान हैं। मनरेगा के तहत भी मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और महंगाई बढ़ने से आम जन परेशानी में है। इसके बाद भी सरकार बिजली बिलों में कटौती करने के बजाए बढ़ा रही है।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री करनपाल गुसाईं, महिला मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष अनिता रावत, महिला मोर्चा कोषध्यक्ष बालेश्वरी देवी, राजेश्वरी देवी, जिज्ञासा रावत, संतोष कुकरेती, विधानसभा प्रिया गुसाईं, जयहरीखाल ब्लॉक अध्यक्ष युद्धवीर सिंह रावत, जयहरीखाल ब्लाक उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, एकेश्वर ब्लॉक उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा, द्वारीखाल ब्लाक उपाध्यक्ष दिगपाल सिंह नेगी, मनोज रावत, विक्रम सिंह, प्रमोद रावत व संजय पंवार आदि मौजूद रहे।