उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई और 59 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 97422 हो गई है। जबकि 632 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 7275 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए। वहीं, छह जिलों में 59 लोग संक्रमित मिले हैं। देहरादून जिले में 23, हरिद्वार में 12, नैनीताल में 11, ऊधमसिंह नगर में नौ, पौड़ी में तीन, अल्मोड़ा जिले में एक संक्रमित मिला है। जबकि सात जिलों में कोई संक्रमित नहीं मिला है।
प्रदेश में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। दून मेडिकल कॉलेज में 61 वर्षीय पुरुष मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। अब तक 1695 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 22 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 93689 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 632 मरीजों को उपचार चल रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लगाया कोरोना का टीका
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को कोरोना दवा का टीका लगवाया। रावत ने एमकेपी रोड स्थित आरोग्यधाम अस्पताल में जाकर टीका लगवाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं डॉक्टरों की टीम को बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। टीका बनाने वाले वैज्ञानिकों का भी उन्होंने धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों ने मानवता की सेवा के लिए यह टीका बनाया है। रावत ने सभी लोगों से अपील की कि अपनी बारी आने पर टीका जरूरी लगाएं।