New Delhi
द्वारका सेक्टर 23 इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक कार चालक को लूट लिया। चालक ने भाग रहे बदमाशों का पीछा किया और कार से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक से गिरने के बाद बदमाश पैदल ही वहां से फरार हो गए। मौके पर मिली बाइक चोरी की निकली।
चालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और तकनीकी जांच कर वारदात में शामिल दोनों बदमाशों को डाबड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से चालक के 47 सौ रुपये, दस्तावेज और चोरी की एक बाइक बरामद कर ली। बदमाशों की गिरफ्तारी से पुलिस ने वाहन चोरी के दो और लूटपाट के मामले को सुलझाने का दावा किया है।
बेगमपुर इलाके में रहने वाले संजय दास ने बताया कि वह माल ढोने वाली बोलेरो कार चलाता है। 27 जुलाई को वह गाड़ी में टाइल्स भरकर मंगोलपुरी से पोचनपुर जा रहा था। सेक्टर 19 द्वारका के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोका। एक युवक आकर बात करने लगा। इसी दौरान दूसरा युवक आया और उसका पर्स लेकर भाग गया। जब तक वह कुछ समझ पाता, दूसरा युवक भी वहां से भागा और बाइक पर सवार होकर बदमाश भागने लगे।
संजय ने भाग रहे बदमाशों का पीछा किया और उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों बदमाश गिर गए और बाइक को मौके पर छोड़कर पैदल भाग गए। बरामद बाइक डाबड़ी इलाके से चुराई गई थी।
संजय की शिकायत पर द्वारका सेक्टर 23 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच का जिम्मा वाहन चोरी निरोधक शाखा को सौंपी गई। जांच के दौरान पुलिस ने बदमाशों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की और बदमाशों की पहचान कर उनपर निगरानी बढ़ा दी। शनिवार को बदमाशों के डाबड़ी इलाके में आने की जानकारी मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक से आए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की पहचान डाबड़ी निवासी शिवम और रवि के रूप में हुई। बदमाशों ने बाइक को उत्तम नगर से चोरी की थी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश डाबड़ी थाने के घोषित बदमाश हैं। शिवम पर लूटपाट और झपटमारी के 41 मामले दर्ज हैं, जबकि रवि पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।