हरोली।

Tea Stall Electricity Bill, कोरोना काल में अधिकतर कारोबार बंद पड़े हैं जिससे लोगों को परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे समय में विद्युत विभाग ने हरोली मिनी सचिवालय के सामने चाय की दुकान करने वाले दीपक व नरेश को बड़ा झटका दिया है। बिजली का बिल देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। दुकान का बिल 55 लाख 14 हजार 795 रुपये देखकर वो समझ नहीं पा रहे कि आखिर उनका बिल इतना कैसे आ गया जबकि पिछला बिल 6702 रुपये था। बड़ी बात यह है कि कोरोना के चलते दुकान भी कम ही खुल रही थी।

दीपक व नरेश ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पैसे की तंगी थी, जिस कारण बिजली का बिल चार माह से नहीं दे पा रहे थे। बीते कल विभाग ने कनेक्शन काट दिया। शनिवार को जब आनलाइन बिल जमा करवाने गए और बिल की आइडी डाली तो बिल 55 लाख रुपये से ऊपर आया।

source link