नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय, केएमीसी लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में वर्ष 2021-22 के लिए संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विभिन्न विषयों के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) एवं प्राइमरी टीचर (पीआरटी) समेत कई अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है। केवीएस केएमसी लखनऊ द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार पदों के अनुसार अलग-अलग तिथियों 8 मार्च, 9 मार्च और 10 मार्च 2021 को सुबह 10 बजे से आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

केंद्रीय विद्यालय केएमीसी लखनऊ द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने से पहले विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों की जांच कर लेनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए अपने साथ निर्धारित प्रारूप पर अप्लीकेशन फॉर्म को भरकर साथ ले जाना होगा। उम्मीदवार अप्लीकेशन फॉर्म को केवीएस केएमीसी लखनऊ की ऑफिशियल वेबसाइट, amclucknow.kvs.ac.in से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों को इंटरव्यू में सम्मिलित होने से पहले विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन फॉर्म को भरना होगा, जिसके लिए अंतिम तिथि आज (7 मार्च 2021) है।