मध्य प्रदेश, भोपाल :
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्रीष्मकालीन मूँग का समर्थन मूल्य 7,196 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारत करने पर किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने आभार व्यक्त किया है। मंत्री श्री कमल पटेल ने आज निवास पर मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट की। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री श्री चौहान की गरीब और किसान के प्रति संवेदनशीलता को दिखता है। श्री पटेल ने प्रदेश के किसानों की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान को हल भेंट किया। इस अवसर पर किसान मोर्च के अध्यक्ष श्री दर्शन चौधरी भी उपस्थित थे।