उत्तराखंड, देहरादून
प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच एक-दूसरे दलों के नेताओं और विधायकों को तोड़ने की होड़ के बीच मंगलवार को एक बार फिर सियासत गर्मा गई। कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत से मिलने उनके आवास पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पहुंचे। भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ की भी इस दौरान मौजूदगी ने सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाओं को हवा दे दी। बीते शनिवार के चार दिन बाद ही दूसरी बार यह संयोग देखने को मिला है। हालांकि कैबिनेट मंत्री डा रावत ने इस तरह की चर्चाओं को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उनसे मुलाकात की।
हरीश रावत से बगावत कर भाजपा का दामन थामने वाले विधायकों व नेताओं की घर वापसी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। इस बीच मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत से मिलने उनके आवास पहुंचे। संयोगवश भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ भी डा रावत के आवास पहुंचे। हरक व काऊ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं। प्रीतम सिंह के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी भी मौजूद थे। इस मुलाकात के सियासी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।