upcoming assembly elections in uttarakhand के मद्देनजर भाजपा ने चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ड ने Pralhad Joshi को चुनाव प्रभारी जबकि लाकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह को चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया है।
देहरादून।
उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। इस कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। बंगाल से सांसद लाकेट चटर्जी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह को सह प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है। भाजपा के इस कदम को विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को मजबूती से जवाब देने के तौर पर देखा जा रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बुधवार को उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा की। उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी कर्नाटक से लोकसभा की धारवाड़ सीट से सांसद हैं। वह 2004 से लगातार इस सीट का प्रतिधिनिधित्व कर रहे हैं और उन्हें तेज तर्रार नेताओं में शुमार किया जाता है। सह प्रभारी बनाई गईं लाकेट चटर्जी बंगाल की हुगली सीट से सांसद हैं। वर्ष 2019 में पहली बार लोकसभा के लिए चुनी गईं चटर्जी बंगाल भाजपा की महासचिव भी हैं और उन्हें ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवरों के लिए जाना जाता है। बंगाल में उनकी पहचान एक फायरब्रांड नेता के तौर पर है। दूसरे सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह पंजाब से हैं और वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व निभा रहे हैं।