Punjab Assembly Election
नई दिल्ली :
चुनाव आयोग ने PUNJAB विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए वोटिंग की तारीख बदल दी है. अब 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने कई राजनीतिक पार्टियों की तरफ से वोटिंग की तारीख बदले जाने को लेकर पत्र मिलने के बाद ये फैसला किया है. चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए आज (सोमवार को) एक बैठक की थी.
बता दें कि कांग्रेस (Congress), बीजेपी (BJP) और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था कि पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख को 14 फरवरी ना रखा जाए क्योंकि रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) की वजह से बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति (SC) के लोग उस दिन राज्य के बाहर होंगे. वे यूपी के वाराणसी जा सकते हैं. ऐसे में वे लोग वोट नहीं डाल पाएंगे और वोटिंग के अधिकार से वंचित हो जाएंगे.