देहरादून
जीवनसाथी की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाएं सोलह शृंगार के साथ आज करवाचौथ का व्रत रखेंगी। रात 8:11 बजे चांद का होंगे दर्शन, रोहिणी नक्षत्र में इस बार पूजा-अर्चना का शुभ मुहूर्त शाम 6:55 बजे से रात 8:51 तक रहेगा। पर्व की पूर्व संध्या पर शृंगार, मेहंदी, पूजा व व्रत से जुड़ी सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार गुलजार रहे। देर रात तक मेहंदी लगवाने के लिए होड़ रही। वहीं, बीते वर्ष कोरोनाकाल में कारोबार प्रभावित होने से मायूस हुए दुकानदार इस त्योहारी सीजन में बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखकर खासा उत्साहित दिखे।