लंबे समय से पहले नंबर पर अपनी जगह बनाए बैठा शो अनुपमा (Anupamaa)एक बार फिर नंबर 1 पर है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के शो में गौरव खन्ना (अनुज) की एंट्री को काफी पसंद किया गया है. दोनों की लव स्टोरी फैंस को काफी पसंद आ रही है.
गुम हैं किसी के प्यार में
विराट और सई के बीच आई दूरियां और उसका श्रुति का सच ना बताना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इस शो ने नंबर 2 पर अपनी जगह बनाई हुई है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है और इमली
तीसरे नंबर पर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) ने अपनी जगह बनाई है. शो में अभिमन्यु, अक्षरा और आरोही के लव ट्रायंगल को काफी पसंद किया जा रहा है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के साथ इमली सीरियल को भी काफी पसंद किया जा रहा है. शो में इमली का नया अवतार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
कुंडली भाग्य और उड़ारियां
एक समय पर ये शो टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर हुआ करता था. मगर फिर इसकी टीआरपी गिर गई थी. अब ये शो फिर से टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. शो में पृथ्वी के प्रीता को परेशान करने की ट्रिक्स ऑडियन्स को पसंद आ रही हैं. कलर्स के शो उड़ारिया ने भी पांचवे नंबर पर अपनी जगह बना ली है.