उत्तराखंड, देहरादून
चारधाम यात्रा रविवार को रोकी गई यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा मंगलवार को फिर से शुरू कर दी गई। केदारनाथ धाम के लिए भी यात्रियों का एक जत्था भेजा गया, लेकिन मौसम की करवट के चलते बाकी यात्रियों को जाने से रोक दिया गया। बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर अवरुद्ध होने के चलते प्रशासन ने फिलहाल यात्रा शुरू नहीं की। सीएम पुष्कर सिंह धामी के अनुसार मौसम ठीक होने की दशा में बुधवार से बदरी-केदार की यात्रा शुरू कर दी जाएगी ।