उत्तराखंड I देहरादून :
देहरादून में महा वैक्सीनेशन अभियान ( Maha Vaccination Campaign ) के लिए पलटन बाजार और पेसिफिक मॉल में वॉकिंग वैक्सीनेशन सेंटर बनेंगे। इसको लेकर शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. R Rajesh kumar और SSP JANMJAI KHANDURI ने शहर के कई क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने बिना मास्क व हेलमेट घूम रहे लोगों के चालान के निर्देश दिए। वहीं, पलटन बाजार में बिना लाइसेंस चल रहे दून यूनानी व हमदर्द दवाखाना को भी सील करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए महा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत चलती फिरती टीमें तैनात की जाएंगी, जो हर आने-जाने वाले से टीके को लेकर जानकारी लेंगे। जिन लोगों को टीका नहीं लगा है, उन्हें वहीं डोज लग जाएगी। निरीक्षण के दौरान पलटन बाजार क्षेत्र में कई दुकानदार बिना मास्क के दिखे, जिस पर जिलाधिकारी ने उनका चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मास्क लगाए बिना घूम रहे ग्राहकों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी डॉ. कुमार ने कहा कि अभी खतरा पूरी तरह टला नहीं है। बार-बार तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही करना भारी पड़ सकता है।
इस दौरान पलटन बाजार में अवैध रूप से चल रहे दून यूनानी एवं हमदर्द दवाखाना की जानकारी मिली। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर और तहसीलदार सदर को उसे सील करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।